अशोक कुमार पांडेय, भुवनेश्वर
जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी सुभाष भुरा की मां कमला देवी भुरा का 83वां जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया गया. उनके जन्मदिन के मौके पर अंधे आश्रम में 65 लोगों के लिए खाने का सामान वितरित किया गया. यह जानकारी सुभाष भुरा ने दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान ऐसे लोगों का ध्यान रखने की जरूरत है. इसलिए मां के जन्मदिन को जरूरतमंदों के मनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत 65 जरूरतमंद लोगों के बीच खाने के लिए आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.