भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से मौत का ग्राफ काफी तेजी से नीचे गिर रहा है. बीते 24 घंटे में सिर्फ पांच संक्रमितों की मौत हुई है. कोरोना से सर्वाधिक तीन संक्रमितों की मौत पुरी जिले में हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, जगतसिंहपुर जिले में 39 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. खुर्दा जिले में 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरी जिले में 36 व 78 वर्षीय पुरुष तथा 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है. 78 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और सीओपीडी से भी पीड़ित था.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …