
झारसुगुड़ा. यहां बक्सी चौक इलाके में कल देर रात आग लग गई. हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख होने की खबर है. हालांकि इसमें किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यांतर की रात में लगभग 2 बजे हुई. आग की सूचना पर स्थानीय फायर कंट्रोल रूम की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही नुकसान का आकलन हो सका था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
