पुरी. जिले में डेलांग पुलिस सीमा के तहत हरिराजपुर गांव में पड़ोसियों के हमले में एक महिला, उसके पति और नाबालिग बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के खिलाफ गाँव की कविता प्रधान ने स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा है कि उनके 13 पड़ोसियों ने सुबह घर की चारदीवारी को ढहा दिया और उनपर पानी के पाइप और लोहे की छड़ आदि से जानलेवा हमला किया. इस घटना को उनकी बेटी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करना शुरू किया तो हमलावरों ने डिवाइस को छीन लिया. महिला ने आरोप लगाया है कि हमलावर उसकी हत्या करने के बाद उसकी संपत्ति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …