Sat. Apr 19th, 2025

संबलपुर/ब्रह्मपुर. जिले के सदर वन रेंज के अंतर्गत जदू लोईसिंघा क्षेत्र में धान के एक खेत में आज एक हाथी को मृत पाया गया है. इनकी मौत बिजली की तार की चपेट में आने से हुई है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए संबलपुर डीएफओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

दूसरी ओर, गंजाम जिले में अस्का वन प्रभाग के अंतर्गत रत्नेई वन क्षेत्र के पास लौंगढ़ गाँव में एक धान के खेत में 3 महीने के एक हाथी के बच्चे को मृत पाया गया है.

Share this news