बालेश्वर. सोरो थानांतर्गत कुदेई गांव के एक घर में एलपीजी सिलिंडर फटने से एक परिवार के पांच लोग जलकर जख्मी हो गये. यह घटना उमाकांत दलेई के घर हुई. जानकारी के अनुसार, उमाकांत की पत्नी संयुक्ता खाना बना रही थी, तब यह दुर्घटना हुई. इस हादसे में संयुक्ता को बचाते समय अन्य लोग जख्मी हुए. सभी पांच घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया है. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)