-
भाजपा विधायक दल का प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के परिवार से गांव में मिला
भुवनेश्वर. नयागढ़ जिले की 5 साल की लड़की परी की हत्या के मामले में उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने यह बात कही. नायक के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिदल सोमवार को नयागढ़ जिले के जदुपुर गांव पहुंच कर परी के माता-पिता, गांव के लोगों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद नायक ने कहा कि इसमें अंग तस्करों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कृषि मंत्री अरुण साहू का नाम आ रहा है और वह एक प्रभावी मंत्री हैं. इस कारण उनके मंत्री रहते हुए राज्य सरकार एसआईटी सही जांच नहीं कर सकती, क्योंकि साहू जांच को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में मामले की सीबीआई से जांच कराने तथा अरुण साहू को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को दोहरा रही है.