भुवनेश्वर. नयागढ़ जिले में 5 साल की बच्ची परी की हत्या मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्र ने सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिशु सुरक्षा अधिकार कमेटी के अध्यक्ष से मिल कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की. इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर पात्र ने बताया कि वह राष्ट्रीय शिशु अधिकार सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो से मिले और परी मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की करने के लिए अनुरोध किया. इस दौरान उन्होंने प्रियंक कानूनगो को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि एक विशेष कमेटी का गठन कर स्पाट पर जाकर इस मामले की जांच की जाए. साथ ही नयागढ़ जिले में आरक्षी अधीक्षक जिला अधिकारी को बुलाकर उनसे पूछताछ की जाए. इस मामले में राज्य के कृषि मंत्री अरुण साहू की क्या भूमिका है, उस पर भी जांच की जाए. उन्होंने कहा कि कमेटी के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
Home / Odisha / परी हत्या मामले में राष्ट्रीय शिशु अधिकार सुरक्षा कमेटी को संबित पात्र ने सौंपा ज्ञापन
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …