सोनपुर. जिले के बिनिका इलाके में पिछले दो सप्ताह से 60 जंगली हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचा रखा है. इस झुंड ने कई एकड़ जमीन में खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. इससे स्थानीय इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. लोग अपने घरों की छतों पर सोने के लिए मजबूर हैं, जबकि यह शहर राज्य में सबसे ठंड शहर रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात बिनिका ब्लॉक के अंतर्गत झारपड़ा गांव में हाथियों ने घुसकर तीन घरों को नुकसान पहुंचाया. एक ग्रामीण के घर के अंदर संग्रहित तीन क्विंटल चावल को भी खा गये. इनके दहशत का आलम यह है कि जिनके घर में छत नहीं है, वह दूसरों के घर की छत में रात गुजार रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से इन हाथियों के उत्पात से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …