सोनपुर. जिले के बिनिका इलाके में पिछले दो सप्ताह से 60 जंगली हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचा रखा है. इस झुंड ने कई एकड़ जमीन में खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. इससे स्थानीय इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. लोग अपने घरों की छतों पर सोने के लिए मजबूर हैं, जबकि यह शहर राज्य में सबसे ठंड शहर रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात बिनिका ब्लॉक के अंतर्गत झारपड़ा गांव में हाथियों ने घुसकर तीन घरों को नुकसान पहुंचाया. एक ग्रामीण के घर के अंदर संग्रहित तीन क्विंटल चावल को भी खा गये. इनके दहशत का आलम यह है कि जिनके घर में छत नहीं है, वह दूसरों के घर की छत में रात गुजार रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से इन हाथियों के उत्पात से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …