भुवनेश्वर. ओडिशा में शीतलहर जारी है. इसके परिणामस्वरूप राज्य में कम से कम 12 स्थानों पर पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को कहा कि कंधमाल जिले का फूलबाणी ओडिशा में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. दरिंगबाड़ी में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर था, जबकि अनुगूल में 10, झारसुगुड़ा में 12, भवानीपाटना में 13.2, केंदुझर में 13.5, सुंदरगढ़ में 13.6, कोरापुट में 14.5, बारिपदा में 14.6, कटक में 14.9 और बलांगीर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में पारा 16.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …