शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां अपराध नियंत्रण के तहत की गयी कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में हथियार और बम बरामद हुए हैं, जबकि आठ बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजेश राय ने आस्का व अन्य जगहों के एसडीपीओ को मिलाकर एक टीम का गठन किया था. इस टीम की छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी. बताया गया है कि अब तक ओडिशा पुलिस को किसी भी कार्रवाई में इतनी तादाद में हथियार नहीं बरामद हुए थे. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मीलू उर्फ मुरलीधर विसोई, भगवान स्वाईं, विश्वजीत नायक, दिलीप कुमार नायक, टुकुना स्वाईं, शंकर बिसोई, माधव गौड़ा और विनय साहू के रूप में बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि इनके पास से चार मोटरसाइकिलें, 10 देसी पिस्तौल, 53 राउंड जिंदा कारतूस, दो कटार, दो चाकू, एक फंडसा, लोहे के दो अन्य हथियार बरामद किये गये. हथियारों के साथ-साथ 12 जिंदा बम, 12 काला मास्क, दो टार्च लाइट, तीन मोमबत्तियां, मिर्च पाउडर, माचीस बाक्स, शराब की बोतल, प्लास्टिक की ग्लास, सिगरेट आदि भी बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कई थानों में अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस गंभीरता से यह पता लगाने में जुटी है कि इनके तार-तार कहां से कहां जुड़े हुए हैं. यह जानकारी आज संवाददाता सम्मेलन में एएसपी विजय मलिक ने दी. इस मौके पर आईपीएस राघवेंद्र गुंडला, आस्का के एसडीपीओ सूर्यमणि प्रधान, इंस्पेक्टर प्रसंत कुमार साहू, धराकोट थाना प्रभारी सहदेव महापात्र उपस्थित थे.