भुवनेश्वर. पूर्व मंत्री एवं गोपालपुर से मौजूदा विधायक प्रदीप पाणिग्राही को बीजू जनता दल से निष्कासित कर दिया गया है. बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है. पार्टी के महासचिव मानस मंगराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें जन विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया है. हालांकि विज्ञप्ति में किस जनविरोधी काम के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है, इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किये गये आईएएस अधिकारी अभय कांत पाठक उनके पुत्र आकाश पाठक से संबंधों को लेकर प्रदीप चर्चा में थे. आकाश पाठक ने अपने आपको टाटा मोटर्स का बताकर बेरोजगार युवकों से पैसे लेकर नौकरी देने संबंधी फर्जी कागजात दिया था. इस संबंधी कागजात विजिलेंस के हाथों लगा है. इस धोखाधड़ी का शिकार होने वाले युवा अधिकतर गोपालपुर चुनाव क्षेत्र से हैं. आकाश पाठक के साथ उनके संबंधों को लेकर पूर्व विधायक पाणिग्रही की भूमिका संदेह के घेरे में थी.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …