-
कृषि मंत्री अरुण साहू से इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा
भुवनेश्वर। नयागढ़ जिले की पांच साल की परी की हत्या के मामले में राज्य राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर राज्य के कृषि मंत्री अरुण साहू से त्यागपत्र देने की मांग को लेकर विपक्षी भाजपा व कांग्रेस के विधायकों ने बुधवार को विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। इस कारण सदन को बार बार स्थगित करना पड़ा। इस कारण शून्यकाल, कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा आदि कार्यक्रम नहीं हो सका।
भाजपा विधायक हाथों में प्लाकार्ड लेकर सदन के बीचों बीच आ गये तथा इस मामले को लेकर कृषि मंत्री अरुण साहू से त्यागपत्र की मांग करने लगे। साथ ही विधायकों ने परी को न्याय प्रदान करने की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने भी हंगामा किया। कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम पर चढ़ने का प्रयास किया। इस कारण सदन में कामकाज नहीं हो सका। प्रति भारत की बैठक में दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई पहले विधानसभा उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने 10:35 से 10:55 यानी 20 मिनट बाद में विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पत्र 10य 57 से 3:00 तक सदन को स्थगित कर दिया।
आज सदन की कार्यवाही 10:30 पर शुरू होते ही विपक्षी भाजपा के विधायक हाथों में प्रकार लिए सदन के बीच में आ गए। उन्होंने परी हत्या के मामले में कृषि मंत्री अरुण साहू की के शामिल होने की बात को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की। विधायकों ने कहा कि यदि विधायकों ने कहा अन्य राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ-साथ परी को न्याय देने की मांग की। विधानसभा उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने उन्हें कहा कि वह अपनी अपनी सीट पर जाएं और जो भी बात करनी है कहें, ताकि वह रिकॉर्ड में आ जाए, लेकिन विपक्षी विधायक नहीं माने। इस दौरान कांग्रेस के विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम पर चढ़ने का प्रयास किया। विधानसभा उपाध्यक्ष के बार बार समझाने के बाद भी विपक्षी विधायक जस के तस रहे। उन्होंने हंगामा जारी रखा। इस कारण सदन की कार्यवाही को श्री सिंह ने 10:35 से 20 मिनट के लिए यानी 10:55 तक स्थगित कर दिया। 10:55 पर जब फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी भाजपा के विधायक विधायकों ने अपना यह अभियान जारी रखा। फिर से सदन के बीच में आ गए। विधानसभा अध्यक्ष उन्हें बार-बार अनुरोध करते रहे कि वह अपनी सीट पर कामकाज हो, लेकिन विपक्षी विधायक सर्क इस मामले को लेकर मंत्री श्री साहू के मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 10:57 से दोपहर 3:00 बजे तक स्थगित कर दिया विधानसभा की कार्यवाही बाधित होने के कारण आज का कार्य नहीं हो सका ।