भुवनेश्वर. नवरंगपुर जिले में मक्के की खेती काफी अच्छी होती है. लेकिन वहां मंडी नहीं खुलने के कारण किसान शोषण का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए किसानों को शोषण से बचाये. भाजपा विधायक नित्यानंद गोंड ने यह मांग की. विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए श्री गोंड ने कहा कि नवरंगपुर पूरे भारत में मक्के की खेती में अग्रणी जिला है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यहां मंडी नहीं खुल रही है. यही कारण है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (1850 रुपये प्रति क्विंटल) नहीं मिल पा रहा है. इस कारण किसान व्यवसायियों को 11 से 12 सौ रुपये प्रति क्विंटल में अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं. किसानों को शोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग उन्होंने की.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …