कटक : कलिंगा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा चावलियागंज स्थित श्रीश्री मंडप में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर मे कोविद-19 के नियमों का कराई से पालन किया गया. रेडक्रॉस द्वारा संचालित इस रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने खूब उत्साह के साथ सहयोग किया. समाज के अनेक वरिष्ठ एव विशिष्ठ सज्जनों ने इस शिविर उपस्थित होकर समिति के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. शिविर मे कलिंगा सेवा समिति के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था। समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र डागा ने सूचित किया है कि इस शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है। उन्होंने रेडक्रास के डाक्टर, सहायोगियों , रक्त दाताओं एवं उपस्थित सभी समाजसेवियों को इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …