-
हादसे को लेकर जताई संवेदना, सरकार से मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

भुवनेश्व/कटक : भुवनेश्वर कुआंखाई छठ पूजा घाट पर हादसे के शिकार हुए अमरजीत साह के परिवार से बुधवार शाम को कटक महानगर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी संवेदना जताई। समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचिव राममूर्ति तिवारी, संगठन सचिव मुकुंद सिन्हा ,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, सह सचिव मुकेश कुमार सिंह, सहित प्रदीप कुमार सिंह, कपिल देवराम, राजा सिंह,एवं मनोज शर्मा आदि ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे उसके परिजन से मिले। इसके साथ ही परिवार को छठ पूजा समिति के तरफ से जो भी संभव हो पाएगा मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार से उपयुक्त मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

गौरतलब है कि 3 नवंबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान हादसे के बाद से अमरजीत का परिवार काफी दुखी है। कटक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा समाज आपके साथ है। यह एक दुर्घटना है किसी के साथ भी हो सकती है| अमरजीत आपका ही लड़का नहीं था, वह पूरे समाज का लड़का था। अमरजीत के पिता उग्रसेन साह और उसकी मां ने इस बात पर दुखी जताई कि भुवनेश्वर से आयोजन समिति का कोई भी प्रतिनिधि शोक जताने नहीं आया। कटक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश वर्मा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित मुआवजा दिलाने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे एवं कटक जिला कलेक्टर एवं खुर्दा जिला कलेक्टर को इस घटना की सारी जानकारी देते हुए उन से निवेदन किया जाएगा की प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
