राउरकेला/बालेश्वर (गोविन्द राठी) – सुन्दरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा के सौजन्य से उत्कल प्रदेशिक माहेश्वरी समाज की पत्रिका प्रेरणा का विमोचन उत्कल प्रदेश के सम्बलपुर, बड़बिल-केन्दुझर, बालेश्वर, झारसुगुड़ा-ब्रजराजनगर, सुन्दरगढ़ एवं कटक जिलों के सदस्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राउरकेला में सम्पन्न हो गया है। आयोजित कार्यक्रम में राउरकेला सभा की महिला सदस्यों ने महेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें उत्कल प्रदेश के अध्यक्ष बद्रीनारायण माहेश्वरी, सचिव सुशील राठी, कोषाध्यक्ष विजय तापड़िया, संगठन मंत्री मदन झंवर, सहसचिव राजेश बिनानी तथा संयुक्त सचिव विजय लाहोटी प्रमुख सहित उपस्थित स्थानीय बंधु एवं अन्य जिले से आए माहेश्वरी समाज के सदस्यों ने भी साथ दिया। प्रेरणा पत्रिका के प्रकाशन के विचार से पत्रिका के विमोचन तक का सफर को शानदार और यादगार बनाने में सतीश अजमेरा एवं उनकी राउरकेला की टीम के रमेश काबरा एवं श्यामसुन्दर सोमानी का सभी उपस्थित लोगो ने अभिनंदन और आभार प्रकट किया।
Check Also
भक्त कवि मधुसूदन राव को मुख्यमंत्री ने किया स्मरण
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भक्तकवि मधुसूदन राव को जयंती के अवसर पर स्मरण …