भुवनेश्वर. एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2020 द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डे कम बोडिंग विभाग में साई इंटरनेशनल स्कूल श्रेष्ठ स्कूल एवं ओडिशा में एक नंबर स्कूल की मान्यता प्राप्त किया है। यह रैकिंग की मान्यता एडफिनिटी, अमेरिका द्वारा प्रदान की गई है एवं पूर्वी भारत के एकमात्र स्कूल के रूप में सहबंधित होकर के-12 शैक्षिक क्षेत्र में प्रवेश किया है। श्रेष्ठ स्कूल के मामले में सन् 2019 में साई इंटरनेशनल स्कूल देश का तीसरा श्रेष्ठ स्कूल बना था। मात्र 12 साल से भी कम समय में यह स्कूल देश के श्रेष्ठ विद्यालयों में अपनी जगह बनायी है।
एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग सर्वे में साई इंटरनेशनल स्कूल के साथ ही डीपीएस, आरेकेपुरम, दिल्ली को श्रेष्ठ स्कूल की मान्यता मिली है। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2020 सर्वेक्षण में कुल 11368 शिक्षाविद्, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अभिभावक का चयन भारत के अनेकों शहरों एवं शिक्षा केन्द्र से देश के श्रेष्ठ 1000 स्कूलों में से किया गया था। दिल्ली की एक ओपिनियन पोल संस्था सी-फोर ग्रुप ने यह सर्वे किया था। शिक्षक कल्याण व विकास, एकेडेमिक प्रतिष्ठा, शिक्षक कौशल, नेतृत्व, आधारभूमि, जीवन कौशल, खेल शिक्षा जैसे 14 पारामीटर पर विचार करते हुए साई इंटरनेशनल स्कूल को श्रेष्ठ स्कूल के तौर पर चुना गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिलने के बाद साई इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिष्ठाता तथा मेंटर डा. विजय कुमार साहू ने कहा है कि यह सब ग्रुप के सभी अभिभावक,छात्र-छात्राएं, अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए गर्व एवं गौरव की बात है। ओडिशा को स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में इससे राष्ट्रीय स्तर पर नया परिचय मिला है।
साई इंटरनेशनल स्कूल कोरोना महामारी के समय सभी प्रतिकुल परिस्थिति का मुकाबला करते हुए छात्र-छात्राओं को आन लाईन शिक्षा दिया है। तकनीकी को उपकरण के तौर पर ग्रहण करते हुए नियमित रूप से अनुसंधान एवं छात्रों के बेहतर शिक्षा को लेकर विमर्श करते हुए आनलाइन शिक्षा दी गई।
उन्होंने कहा है कि साई इण्टरनेशनल स्कूल इससे पहले भी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सफलताएं हासिल कर चुका है। यूनेस्को सहभागी स्कूल, यूनाइटेड नेसनन्स इनफार्मेशन सेंटर, भारत एवं भूटना, ब्रिटिश काउंसिल आफ इंडिया के एम्बेस्डर स्कूल एवं नाबेट आदि के द्वारा सम्मानित हुआ है।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …