ब्रह्मपुर. सड़क हादसे में दो की मौत के बाद परिजनों के विरोध प्रदर्शन के कारण ब्रह्मपुर, मोहना और परलाखेमुंडी के बीच सड़क यातायात आज कुछ समय के लिए बाधित हो गया. दुर्घटना में मारे गए दो मृतकों के परिवार के सदस्यों ने एनएच 326 और 326 ए पर अलग-अलग स्थानों पर अवरोध कर प्रदर्शन करने लगे. कल शाम, गजपति जिले में मोहाना पुलिस की सीमा के तहत कपूरीपटा गाँव के पास एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी. इसमें एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. हादसे पर लोगों का गुस्सा फूट तथा मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों फंस गये. वाहनों की आवाजाही बाधित रही. इस बीच विरोध प्रदर्शन की सूचना पाते ही मोहना से पुलिस की एक टीम के मौके पर पहुंची और लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया तथा अवरोध हटवाया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …