Home / Odisha / सरकार के दिशा-निर्देश में संशोधन कर छठ पूजा कराने की मांग

सरकार के दिशा-निर्देश में संशोधन कर छठ पूजा कराने की मांग

  • कटक महानगर छठ पूजा समिति ने डीएम, डीसीपी एवं सीएमसी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

  • डीसीपी ने सभी छठ पूजा समितियों को बुलाकर की बैठक

  • कहा- कोरोना काल में नहीं की जा सकती नदी तटों पर छठ पूजा

  • अगले वर्ष धूमधाम से मनाएंगे छठ पर्व : प्रतीक सिंह

कटक. कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को डीसीपी कटक एवं सीएमसी कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन से पूर्व मंगलवार को कटक के जिलाअधिकारी को भी एक ज्ञापन सौंपा गया था. उस ज्ञापन में यह लिखा गया कि छठ पूजा के लिए ओडिशा सरकार ने जो दिशानिर्देश दिया है, उसमें संशोधन कर आस्था का महापर्व छठ पूजा का आयोजन नदी के तटों पर कराया जाए. कई छठ व्रतियों ने भी पर्व के महत्व को बताते हुए डीसीपी से अनुरोध किया कि यह पूजा नदी के किनारे या तालाब के किनारे ही पानी में खड़े होकर किया जाता है. इसलिए कोविद-19 के सभी नियम को पालन करते हुए छठ पूजा का आयोजन तटों पर कराया जाए.

इधर, बुधवार को डीसीपी कार्यालय में डीसीपी द्वारा कटक शहर के छठ पूजा समिति को बुलाकर संध्या 6:00 बजे से एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम डीसीपी प्रतीक सिंह एवं एडिशनल डीसीपी प्रमोद रथ को समाज की ओर से  पुष्पगुच्छ एवं उतरी देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात सभी समितियों के लोगों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश की एक-एक कॉपी दी गई. डीसीपी प्रतीक सिंह ने सभी पूजा कमेटियों के लोगों की बात सुनकर एक ही बात कही कि सरकार के गाइडलाइन के विरुद्ध नहीं जा सकते हैं. इसलिए इस वर्ष कोविद-19 के नियमों को पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही छठ पूजा का आयोजन करें और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इसी छठ पूजा को अगले साल बड़े धूमधाम से बाजे गाजे के साथ मनाया जाएगा. इस बैठक में नंदलाल सिंह,  श्रीराम पांडेय एवं शैलेश कुमार वर्मा सहित कुछ महिलाओं ने छठ पूजा के महान पर्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशासन से अनुरोध किया कि नदी घाटों पर कोविद-19 के नियम को मानते हुए एवं 5 गज की दूरी पर छठ घाट पर पूजा करने का अनुमति प्रदान करें. डीसीपी प्रतीक सिंह ने बड़ी सरलता से सभी छठ भक्तों को समझाते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन के विरुद्ध हम नहीं जा सकते हैं और यह हमारे दायरे में भी नहीं है. इसलिए सरकार की गाइडलाइन को मानते हुए छठ पूजा का आयोजन करें.

इस बैठक में बीजेडी आप्रवासी सामुख्य के प्रदेश संयोजक नंदलाल सिंह, हिंदी आप्रवासी संघ के सचिव श्रीराम पांडेय,   पुरंजन सिंह, रुदल सिंह, चंदन सिंह, संजय ठाकुर एवं कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुकुंद कुमार सिन्हा, संजय शर्मा, अशोक विश्वास, शिवकुमार साह, प्रमोद गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा, प्रदीप सिंह, सुधाकर शाही, मुकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश शाह,  पारसनाथ साह, राजकिशोर साह,  श्रवण कुमार साह, शीला शाह, कमला देवी, उषा देवी, अनीता साह मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम समापन के बाद नंदलाल सिंह एवं शैलेश कुमार वर्मा ने सभी छठ व्रतियों से हाथ जोड़ते हुए कहा कि इस वर्ष अपने अपने घरों में ही छठ पूजा का आयोजन करें.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *