-
ओयूएटी के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक आयाम एग्रीविजन ने कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) में बढ़ी हुई फीस तथा विद्यार्थियों से कोरोना के समय की फीस वसूलने का विरोध किया है. साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले एग्री विजन के प्रदेश संयोजक चंडी प्रसाद सुआर ने बताया कि कोरोना से पूर्व छात्र-छात्राओं ने फीस दी थी. कोराना के बाद के समय ही छात्र-छात्रा अस्पताल में नहीं रहते थे, लेकिन अब बढ़ी हुई फीस देने के लिए कहा जा रहा है. इस कारण छात्र छात्राएं चिंता में हैं. उन्होंने कहा कि ज्ञापन में बढ़ी फीस को कम करने व हॉस्टल फीस वापस लेने की मांग की गई है. यदि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांग नहीं मानता तो वे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.