Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 868 नए सकारात्मक मामले

ओडिशा में कोरोना के 868 नए सकारात्मक मामले

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 868 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 502 तथा स्थानीय संक्रमण के 366 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 41, बालेश्वर में 52, बरगढ़ में 26, भद्रक में 6, बलांगीर में 36, बौध में 4, कटक में 65, देवगढ़ में 9, ढेंकानाल में 15, गजपति में 1, गंजाम में 25, जगतसिंहपुर में 38, जाजपुर में 31, झारसुगुड़ा में 22, कलाहांडी में 36, कंधमाल में 10, केंद्रापड़ा में 39, केंदुझर में 19, खुर्दा में 102, कोरापुट में 15, मालकानगिरि में 3, मयूरभंज में 46, नवरंगपुर में 12, नयागढ़ में 5, नुआपड़ा में 33, पुरी में 30, रायगड़ा में 21, संबलपुर में 22, सोनपुर में 2, सुंदरगढ़ में 82, स्टेट पूल में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

नये स्वस्थ हुए 1315

अब तक कुल परीक्षण 5376393

अब तक कुल सकारात्मक मामले 310920

अब तक कुल स्वस्थ हुए 300474

अब तक कुल सक्रिय मामले 8818

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *