भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर, कटक समेत राज्य के कई शहर आज सुबह कोहरे की चादर में ढके रहे. अनुगूल, संबलपुर और देवगढ़ जिलों में कोहरा छाये रहा. कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित रही. यात्रियों को धीमी गति से वाहनों को चलाते देखा गया. सबसे अधिक प्रभाव राष्ट्रीय राजमार्गों पर रहा, जहां बड़े वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया कि कल भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे. साथ ही 20 नवंबर को मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, गजपति, पुरी, केंदुझर, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इसी तरह 21 नवंबर को मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, गजपति, पुरी, केंदुझर, मयूरभंज, सुंदरगढ़, नवरंगपुर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, ढेंकानाल जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.