कोरापुट. पुलिस ने कोरापुट जिले में लगभग 30 लाख रुपये का लगभग 322 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, मचकुंड और लमटापुट पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान गुनेइपड़ा में एक ट्रक को रोका. तलाशी के दौरान वाहन से गांजा बरामद हुआ. इस दौरान इसकी तस्करी में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान विपिन मिश्र और अरुण दुबे के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के रायपुर निवासी हैं. बताया गया है कि गांजे को ट्रक से आंध्र प्रदेश के एनुगु से कोरापुट होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और अपराध में अन्य की संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि राज्य में गांजा के खिलाफ पुलिस ने मुहिला चला रखा है. आये दिन गांजा बरामद किये जाने की खबरें सुर्खियों में छायी रही हैं.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …