मालकानगिरि. जिला पुलिस ने नार्कोटिक्स विरोधी अभियान के तहत 621 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक ने ट्विट कर दी है. उन्होंने बताया कि एसआई एनसी विस्वाल के नेतृत्व में चित्रकोंडा थाने की टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर एक छापेमारी की, जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 621 किलोग्राम गांजा, 2 मोबाइल फोन और 6100 रुपये नकद जब्त किया है. इस अभियान की सफलता पर पुलिस महानिदेशक ने ट्विट कर पूरी टीम को बधाई दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
