पुरी. जिले के कृष्णाप्रसाद ब्लॉक के टिटिपा गांव में कल रात आगजनी की एक बड़ी घटना हुई है. यहां आग एक घर में लगी है, जिसमें परिवारों के सभी सामान जल गये हैं. तीन कच्चे घर पूरी तरह से जल गए हैं. दो मवेशियों की भी मौत हो हुई है. वे बंधे होने के कारण भाग नहीं पाये. आग लगने की सूचना पाते ही मालुद से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …