संबलपुर। आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित लोक महोत्सव-2019 के आयोजन के लिए अभिनेता सौमेन्द्र पुजारी को संयोजक मनोनीत किया गया है। इसके अलावा कमेटी के अन्य विभागों के लिए भी पदाधिकारियों का चयन किया गया।

राम, अली, रसखान और कबीर को बताया सामाजिक समरसता की नींव नेताओं के दलबदल से …