सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक रावेंशा कॉलेजिएट गर्ल हाई स्कूल के समीप मुन्ना उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गत कई वर्षों से इसकी खोज जारी थी. उसके ऊपर आरोप है कि ₹5,00,000 रुपये की रंगदारी एक व्यवसायी से मांग की थी. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर इसको धर-दबोचा है. पुलिस का कहना है कि मुन्ना उर्फ लादेन टिटो ग्रुप का एक सक्रिय सदस्य है.
मुन्ना उर्फ लादेन कटक में टीटो के लिए रंगदारी वसूलने का काम किया करता था. इसके ऊपर केंद्रापड़ा, चाउलियागंज, दरगाह बाजार, लालबाग थाना सहित कई थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कर इसे कोर्ट फॉरवर्ड कर दिया है. पुलिस को इसके पास से सिक्स राउंड वाला पिस्तौल के साथ छङ गोलियां, एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीबी प्रतीक सिंह ने कहा कि कटक में दादाबटी को बंद करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है. इस पर हमारी पूरी टीम कड़ी नजर रखी हुई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
