भुवनेश्वर. राजधानी में बुधवार शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने कथित तौर पर एक महिला के गले से एक सोने की चेन छीन ली. महिला यहां खारवेलनगर इलाके में अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी. खारवेलनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराय गयी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर स्थित पोस्टल कॉलोनी के सीताराम भुइयां और उनकी पत्नी त्रिपाली जेना यूनिट-II मार्केट से करीब रात 8.30 बजे लौट रहे थे, तभी एक बाइक में सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और त्रिपाली से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. पीड़िता के पति ने कहा कि हम चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. मैंने कुछ दूरी तक उन्हें अपनी बाइक पर पीछा किया, लेकिन वे गलियों में कहीं गायब हो गए. त्रिपाली जेना ने दावा किया कि सोने की चेन का बाजार मूल्य लगभग 1.30 लाख रुपये है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …