-
विश्वास एवं सीएमसीपीएस ने सामूहिक छठ पूजा नहीं करने का लिया निर्णय
-
कोरोना महामारी को देखते हुए अपने-अपने घरों में छठ पूजा करने की अपील
-
हिन्दी विकास मंच का फैसला आना बाकी
अशोक कुमार पांडेय, भुवनेश्वर/कटक
इस वर्ष भुवनेश्वर एवं कटक में सामूहिक रूप से छठ पूजा के आयोजन पर कोरोना की काली छाया मंडराती नजर आ रही है. ट्विन सिटी में छठ पूजा के आयोजन करने वाली तीन बड़ी संस्थाओं में दो ने हाथ खड़े कर लिये हैं और एक संस्था अभी प्रशासनिक प्रक्रियाओं के कारण निर्णय नहीं ले पायी है. भुवनेश्वर में छठ पूजा का आयोजन विश्वास और हिन्दी विकास मंच की ओर से किया जाता रहा है एवं कटक में कटक महानगर छठ पूजा समिति छठ पूजा के आयोजन की व्यवस्था को संभालती रही है. कोरोना के कारण विश्वास और कटक में कटक महानगर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि इस साल छठ पूजा का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जायेगा.
भुवनेश्वर की संस्था विश्वास एवं कटक महानगर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने सभी छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश को पालन करते हुए एवं कोविद-19 के नियमों को देखते हुए सभी अपने-अपने घरों में छठ पूजा का आयोजन करें. विश्वास के सचिव चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इस साल कोरोना महामारी के चलते ओडिशा तथा केन्द्र सरकार के नियमों के चलते सामूहिक पूजा पाठ, विवाह, भीड़भाड़ इत्यादि पर प्रतिबन्ध होने के कारण सामूहिक छठ पूजा का व्यवस्था नहीं करने का निर्णय लिया गया है.इधर, कटक महानगर छठ पूजा के समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने भी अपने सदस्य एवं पदाधिकारियों से बात कर यह निर्णय लिया कि इस वर्ष कटक महानगर छठ पूजा समिति की ओर से पूरी घाट स्थित देवीगड़ा घाट में संस्था की ओर से सामूहिक छठ पूजा एवं किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था नहीं की जाएगी. अतः सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस साल सभी लोग अपने सुविधा के अनुसार, अपने-अपने घर की छत पर या अपने नजदीक के तालाब, नदी जहां भीड़ ना हो छठ पूजा का त्योहार मनायें.
इधर, हिन्दी विकास मंच के सचिव डा मुकेश पोद्दार ने कहा कि संस्था प्रशासन से संपर्क में है, हमने लिखित सलाह मांगी है कि आयोजन को लेकर वह अपना फैसला बताए. अभी तक हम प्रशासन के फैसला के इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कुछ सदस्यों का यही विचार है कि इस साल छठ पूजा घर से ही किया जाये.