अमित मोदी, अनुगूल
जिले के पल्लाहाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी हरकतों से लोगों को परेशान कर डाला. उसने अपने सभी कपड़े उतार कर राहगीरों को परेशान करने लगी और यहां तक कि पुलिस अधिकारियों को भी नहीं बख्शा. घटना आज सुबह लगभग 8 बजे की. महिला के कपड़े उतारते ही वहां भगदड़ मच गई. उसने यातायात में बाधित किया तथा राहगीरों पर हमला बोल दिया. वह फिर पास के पल्लहाड़ा पुलिस थाने में गई और एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि उसने पुलिस अधिकारियों के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार भी किया. नाटक दो घंटे तक चला. इसके बाद किसी तरह से उसको नियंत्रण में लाया गया. कथित तौर पर वह ढेंकानाल जिले की निवासी है और खमार क्षेत्र में उनके रिश्तेदार हैं. पुलिस ने उसे रिश्तेदारों के यहां भेज दिया. बताया जाता है कि इस महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
