मालकानगिरि. सुरक्षाबलों ने मालकानगिरि जिले में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए गुरुवार को ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया है. विशेष जानकारी के आधार पर विशेष परिचालन समूह (एसओजी), जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था. यह अभियान जुडम्बो थाना क्षेत्र के स्वाभिमान अंचल में अरापड़ार-अंद्रापल्ली गांवों में चलाया गया. मालकानगिरि के पुलिस अधीक्षक आरडी खिलेरी ने कहा कि माओवादी ठिकाने से 148 राउंड गोली, 14 ग्रेनेड, 2 बारूदी सुरंग, 13 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और अन्य लेख जब्त किए गए हैं. जब्त विस्फोटक आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के कैडर से संबंधित हैं और नागरिकों और सुरक्षाबलों के खिलाफ विध्वंसक कार्रवाइयों में इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए थे. क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. मालकानगिरि के बीएसएफ, एसओजी और डीवीएफ ने एक डंपर से नक्सलियों का गोला-बारूद, हैंड ग्रेनेड, बारूदी सुरंग और अन्य सामग्री जब्त की. इस सफलता पर डीजीपी अभय ने ट्विट कर पूरी टीम को बधाई दी है और कहा कि आप अच्छा काम करते रहिए.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …