-
डा फणीन्द्र भूषण नंद को मिला तीसरा नगेन्द्र नाथ स्मृति सम्मान
भुवनेश्वर. विशिष्ट साहित्य़कार तथा समाजसेवी स्वर्गीय प्रो नगेन्द्र नाथ प्रधान की जयंती के अवसर पर एक एक कार्यक्रम अखिल भारतीय साहित्य परिषद ओडिशा द्वारा आन लाइन वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये किया गया. इस अवसर पर ओड़िया साहित्यकार तथा शोधकर्ता डा फणीन्द्र भूषण नंद को तीसरा नगेन्द्र नाथ स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डा नंद ने कहा कि ओड़िया साहित्य जगत के महापुरुषों की साहित्यिक कृतियों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जाना जरुरी है. साहित्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा रमेश पत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित अंतर्यामी मिश्र व डा प्रकाश चंद्र पाणिग्राही ने नगेन्द्र नाथ प्रधान के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. बड़चणा के विधायक अमर प्रसाद सतपथी ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया. भारत सरकार के शास्त्रीय ओड़िया उत्कर्ष अध्ययन केन्द्र के निदेशक प्रो डा बसंत पंडा ने कार्यक्रम में नगेन्द्र नाथ प्रधान की जीवनी प्रकाशित करने के लिए ओडिशा साहित्य अकादमी को अनुरोध किया. परिषद के सचिव डा संतोष कुमार महापात्र ने कार्यक्रम में धन्यवाद दिया.