भुवनेश्वर. राजधानी के शहीदनगर इलाके में बुधवार तड़के एक व्यक्ति को तीन मंजिली इमारत से फंदे से लटकते हुए पाया गया है. इससे इलाके में दहशत फैल गयी है. मृतक की पहचान जाजुल्य नाथ पुरी जिले के पिपिलि क्षेत्र निवासी के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार वह भुवनेश्वर में एक निर्माण कंपनी में काम कर रहा था. संदेह है कि उसने शहीदनगर इलाके में इमारत की बालकनी की रेलिंग से लटककर आत्महत्या की है. हालांकि मौत के पीछे का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …