भुवनेश्वर. राजधानी के शहीदनगर इलाके में बुधवार तड़के एक व्यक्ति को तीन मंजिली इमारत से फंदे से लटकते हुए पाया गया है. इससे इलाके में दहशत फैल गयी है. मृतक की पहचान जाजुल्य नाथ पुरी जिले के पिपिलि क्षेत्र निवासी के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार वह भुवनेश्वर में एक निर्माण कंपनी में काम कर रहा था. संदेह है कि उसने शहीदनगर इलाके में इमारत की बालकनी की रेलिंग से लटककर आत्महत्या की है. हालांकि मौत के पीछे का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …