-
10 आरोपियों ने पहली बार अपराध जगत में रखा था कदम
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला पुलिस ने एक लूट के मामले का खुलासा करते हुए चोरी के 6.5 किलो सोने के गहने और 4.44 लाख रुपये नकदी बरामद किया है. इस मामले में मास्टरमाइंड समेत 10 आरोपियों समेत 15 को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी दक्षिणांचल डीआईजी सत्यव्रत भोई तथा गंजाम जिला पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय ने आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन ने दी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड घनश्याम बेहरा उर्फ कालिया (30), कालिया दास (20), पिंटू नहाक (26), बुलू नाहक (30), त्रिनाथ बेहरा उर्फ बाघा (20), कान्हू चरण पटनायक (20), शंकर बहेरा (24), स्वराज्य दास (21), संन्यासी नाहक (30) और अमित बेहरा (18) के रूप में बतायी गयी है. सोना की खरीदारी करने वालों में डी दीपू आर्चाय (30), संतोष आचार्य (26), पी बीरा भद्रराव (36), नंदकिशोर भगत (37), मिथुन बेहरा (25) के रूप में बतायी गयी है.
पुलिस ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को पुरुषोत्त्मपुर थाना क्षेत्र के चांदगुड़ियापदर साही निवाली सुरेंद्र कुमार नायक ने लिखित शिकायत दर्ज करायी कि 12 और 13 अक्टूबर की मध्यरात्रि को कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुसे और लकड़ी की आलमारी को तोड़कर लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक के सोने के गहने लूट लिये. जाते-जाते वे दो मोबाइल फोन, सीसीटीवी के डीवीआर तथा स्टेबलाइजर को भी लेते गये. इसकी शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर प्रसाद पात्र ने पुरुषोत्तमपुर एसडीपीओ और थाना प्रभारी को लेकर एक टीम गठित करके इस मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि इस लूट को अंजाम देने के पीछे नायक का पड़ोसी घनश्याम बेहरा उर्फ कालिया का हाथ है और यही मास्टमाइंड है. कालिया ने ही पूरी घटना का रूपरेखा तैयार की और नायक के सहायक तथा नैतलासाही निवासी अमित बेहरा से घर में प्रवेशद्वार तथा घर में सोना रखने होने की सूचना संग्रह की थी. कालिया ने अपने सहयोगियों के साथ जानकारी एकत्र करने के बाद एक योजना बनाई और तीन बार चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. हालांकि, 12 अक्टूबर की रात को उन्होंने छत का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया. सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी किए गए 6.501 किलोग्राम के सोने के गहनों के साथ-साथ 4,44,500 रुपये नकद, सीसीटीवी की डीवीआर और स्टेबलाइजर बरामद की. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल हैंडसेट और घर तोड़ने वाले उपकरण भी जब्त किए. पुलिस ने बताया कि इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि गिरफ्तार किये गये सभी 10 आरोपियों ने अपराध की तरफ पहली कदम रखा है. इसलिए इनकी शिनाख्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस सफलता के लिए डीआईजी ने पुलिस टीम को बधाई दी है.