Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 15 संक्रमितों की मौत, बालेश्वर में चार, कटक में तीन की मौत

ओडिशा में कोरोना से और 15 संक्रमितों की मौत, बालेश्वर में चार, कटक में तीन की मौत

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 15 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,469 हो गयी है. कोरोना के कारण सर्वाधिक बालेश्वर में चार और कटक में तीन संक्रमितों की मौत हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले की 25 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी.  बालेश्वर जिले में 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. इसी जिले में 85 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप, सीकेडी और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित थी. एक 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी. एक 67 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. भुवनेश्वर में 73 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कटक जिले में 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. एक अन्य 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कटक में  एक 84 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो पोस्ट पीपीआई, ब्रोन्कियल अस्थमा, आईसीएमपी और ईएफ -30 से पीड़ित थी. जगतसिंहपुर जिले में 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. इसी जिले में 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस से भी पीड़ित था. केंद्रापड़ा जिले में 86 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो सीओपीडी से भी पीड़ित था. इसी जिले में 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. मयूरभंज जिले में 70 वर्षीय और संबलपुर जिले में 32 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

 

Share this news

About desk

Check Also

दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं

2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *