भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजधानी क्षेत्र की सिटी बस सेवा में मो बस के लगातार दूसरी बार देश में शीर्ष पुरस्कार जीतने पर राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने यह बधाई ट्विट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि लगातार दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के लिए बधाई. मुख्यमंत्री इस बधाई पर विभाग ने कृतज्ञता जतायी है. उल्लेखनीय है कि राजधानी क्षेत्र की सिटी बस सेवा मो बस ने लगातार दूसरी बार देश में शीर्ष पुरस्कार जीता है.
इस वर्ष महामारी के दौरान शहरी परिवहन में किए गए नवाचारों के लिए यह पुरस्कार सोमवार शाम को राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया. इस वर्ष कोविद-19 के दौरान शहरी परिवहन में किए गए नवाचारों के आधार पर पुरस्कार की केवल एक श्रेणी थी. देशभर में विभिन्न बस कंपनियों द्वारा ली गई बड़ी कंपनियों के मूल्यांकन के बाद राष्ट्रीय जूरी ने पहला पुरस्कार- अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस टू कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट, ओडिशा को देने का फैसला किया.