
सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक की पूर्व नगर निगम (सीएमसी) पार्षद रंजीता विश्वाल और दो अन्य को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. मिली जानकारी के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों ने एक स्थानीय व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने इन्हें धर-दबोचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि सुशांत और सुशील धलसमंत के आवास से एक लाख रुपये नकद भी जब्त किए, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं. इससे पहले, विश्वाल को धलसामंत बंधुओं के साथ कथित संबंधों के लिए दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
