भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ काफी नीचे उतरा है. बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी क्षेत्र भुवनेश्वर में कोरोना के 63 नये मामले पाये गये हैं. इनमें से 15 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि शेष स्थानीय संक्रमण के मामले शामिल हैं. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, राजधानी क्षेत्र में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 29837 हो चुकी है. इनमें से 28853 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 184 की मौत हो चुकी है. इस क्षेत्र में अब भी कोरोना के 779 मामले सक्रिय हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …