कटक. नए क्लब “वाईज मेन क्लब ऑफ चौद्वार-कटक का स्थापना दिवस समारोह और चार्टर प्रस्तुति वर्चुअल वेबीनार द्वारा की गई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारत क्षेत्र के अध्यक्ष अधिवक्ता वाईएमआर शानवास खान, जिन्होंने कटक में नया क्लब स्थापित कर कटक जिलावासियों के लिए तोहफा दिया है. साथ ही अध्यक्ष को चार्टर भेंट की. इस दौरान डॉ सुरजीत साहू, डॉ अभिषेक साहू ने इस नए क्लब में अध्यक्ष एवं सचिव के पद की शपथ ली. इस वेबीनार में डेनमार्क के जिनेवा से अंतर्राष्ट्रीय महासचिव मिस्टर जोस वर्गीज, डेनमार्क के वाईएमआई जैकब क्रिस्टेंसन अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शामिल थे. आंध्र प्रदेश से वाइज मैन क्लब के रीजनल डायरेक्टर सी आई आर डॉक्टर यू श्रीनिवास राव और रांची के जिला गवर्नर कुणाल शर्मा ने सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा अपने बहुमूल्य सुझाव दिए. डॉ अभिषेक साहू, सचिव ने गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और डॉ सुरजीत साहू ने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष वर्ष 2020-21 के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की. उन्होंने इस योजना की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि समाज में जागरूकता पैदा करके सकारात्मक किडनी स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है. क्रोनिक रीनल फेल्योर से पीड़ित रोगियों के लिए डायलिसिस का खर्च इस संस्था द्वारा बहन करने की बात कही. गरीब एवं निसहाय 10 रोगियों को प्रत्येक महीने डायलिसिस खर्च की जिम्मेवारी इस क्लब द्वारा वहन की जाएगी. डॉ साहू ने इस वेबीनार के माध्यम से कोविद-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्त दान शिविर और बेरोजगार युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और किशोर लड़कियों की जीवन शैली में परिवर्तन को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है. बैठक में रोटरी क्लब और वाईएमसीए के सदस्यों ने भी काफी संख्या में भाग लिया. अंत में वाइज मैन क्लब की प्रार्थना एवं राष्ट्रगान के साथ वेबीनार सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संदीप हजारी, दुश्मंत कुमार साहू, मनोरंजन आचार्य, सुधाकर कुमार शाही, सत्यजीत साहू एवं सुजीत साहू आदि लोगों की भागीदारी सराहनीय थी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …