भुवनेश्वर. टांगी वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों ने सोमवार को महाद्वीप के सबसे बड़े खारे पानी के लैगून चिलिका झील में प्रवासी पक्षियों के शिकार के आरोप में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से प्रवासी पक्षियों के कम से कम 13 शवों को जब्त किया. झील के आसपास के क्षेत्र में गश्त के दौरान दोनों को भुसंडापुर इलाके से पकड़ा गया है. उल्लेखनीय है कि इस झील में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी, ज्यादातर उत्तरी यूरेशिया, कैस्पियन क्षेत्र, साइबेरिया, कजाख, झील बैकल और रूस के दूरदराज के क्षेत्रों से सर्दियों की शुरुआत के दौरान आते हैं. हर साल सैकड़ों प्रवासी पक्षी अवैध शिकार गतिविधियों के शिकार होते हैं. इस दौरान प्रवासी पक्षी ही नहीं, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जंगली जानवरों के अवैध शिकार में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. रविवार को ढेंकनाल जिले में वन विभाग के अधिकारियों ने एक शिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से पांच हिरणों की खाल, दो बिना लाइसेंस की बंदूकें भी बरामद की गई थीं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …