भुवनेश्वर. भारतीय स्टेट बैंक, भुवनेश्वर मंडल में दिनांक 27 से दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, भुवनेश्वर के महाप्रबंधक (नेटवर्क-1) सीएलएन चार्युलू और महाप्रबंधक (नेटवर्क-2) विजय कुमार कुजूर एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने त्रिभाषी (ओड़िया, हिंदी एवं अंग्रेजी) में सत्यनिष्ठा का शपथ पाठ किया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए इस वर्ष का विषय था सतर्क भारत, समृद्ध भारत. भुवनेश्वर मंडल की सभी शाखाओं में दिनांक 27/10/2020 को सुबह 11 बजे शाखा में उपस्थित ग्राहकों सहित सभी ने सत्यनिष्ठा का शपथ पाठ किया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बैंक के स्टाफ सदस्यों एवं उनके बच्चों के लिए निबंध/ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं एवं स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर के सामने केवी पटनायक, मुख्य महाप्रबंधक (लेखापरीक्षा प्रबंधन) द्वारा महाप्रबंधक नेटवर्क-1 एवं नेटवर्क-2 की उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता सप्ताह विषय पर आधारित सैंड आर्ट का लोकार्पण किया गया. आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए भुवनेश्वर शहर के समाचार पत्रों में लीफलैट्स वितरित किए गए. साथ ही सभी शाखाओं/कार्यालयों के प्रमुख स्थानों पर बैनर/स्टैंडी प्रदर्शित किए गए. हमारे मंडल के 4800 से अधिक शाखाएं/ग्राहक सेवा केंद्रों ने सीवीसी साइट पर ऑनलाइन प्रतिज्ञा ली. निवारक सतर्कता विषय पर एसबीआईएलडी, भुवनेश्वर और गोपालपुर-ऑन-सी के समन्वय से आयोजित वेबिनार में भी हमारे स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया. उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोविद-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …