Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 16 संक्रमितों की मौत

ओडिशा में कोरोना से और 16 संक्रमितों की मौत

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 16 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,441 हो गयी है. खुर्दा और केंदुझर जिले में सर्वाधिक अधिक तीन-तीन संक्रमितों की मौत हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी.  बरगढ़ जिले में 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. खुर्दा के भुवनेश्वर में एक 53 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप और मनोरोग विकार से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में ही 62 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. बौध जिले में 64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. कटक जिले में 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. जाजपुर जिले में 46 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था.

केंदुझर जिले में 38 व 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. यहां एक 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है. खुर्दा जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. मयूरभंज जिले में 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. नयागढ़ जिले में 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. संबलपुर जिले में 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. संबलपुर जिले में 90 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. राउरकेला में 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस व अन्य बीमारियों से  पीड़ित था.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *