सुधाकर कुमार शाही, कटक
राज्य सरकार द्वारा दीपावली में पटाखों के प्रयोग पर लगायी गयी पाबंदी के बाद से पुलिस का अभियान लगाता जारी है. पुलिस ने कल जगतपुर, पद्मपुर और भैरिपुर इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान कई विनिर्माण इकाइयों में अवैध रूप से रखे गए भारी मात्रा में पटाखों को बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार बादामबाड़ी पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की और लाखों रुपये मूल्य से ये पटाखे जब्त किया. इससे पहले शनिवार को बादामबाड़ी पुलिस और स्पेशल स्क्वायड की एक संयुक्त टीम ने कटक शहर के खाननगर क्षेत्र में संचालित एक पटाखा निर्माण इकाई पर छापा मारा था और भारी मात्रा में हस्तनिर्मित पटाखे जब्त किए थे. एक आरोपी युधिष्ठिर नायक पर मामला भी दर्ज किया है. इसी तरह, गंजाम जिले में अस्का पुलिस सीमा के तहत नलबंता गांव में एक अवैध निर्माण इकाई पर छापेमारी के दौरान लगभग 70 लाख रुपये के पटाखे जब्त किए गए थे. पटाखों के निर्माण और बिक्री में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले अनुगूल जिले में कार्रवाई की गयी थी, जहां दो ट्रक पटाखे जब्त किये गये.
उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार ने कोरोना मरीजों की सुरक्षा तथा वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.