शैलेश कुमार वर्मा, कटक
सनी वेलफेयर फाउंडेशन एवं द रिपब्लिक इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से कटक रेलवे स्टेशन के पास गरीब एवं असहाय लोगों के बीच बना बनाया खाद्य का पैकेट वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ कटक आरपीएफ के निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार के हाथों गरीबों के बीच खाने का पैकेट वितरण कर किया गया. द रिपब्लिक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष आसफ अली ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को किया जाता है. कटक आरपीएफ के निरीक्षक प्रवीण कुमार ने संस्था के बारे में प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम करना काफी प्रशंसनीय कार्य है. द रिपब्लिक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष औसफ अली, सचिव महेंद्र विश्वाल, देबाशीष ब्रह्मा, इमरान खान, फरहान रहमान एवं सनी वेलफेयर फाउंडेशन के सोम सार्थक, राजेंद्र गुरु, मानस विश्वाल, मंजुलता जेना, अमलान पट्टनायक का सहयोग सराहनीय रहा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …