अमित कुमार मोदी
अनुगूल. आठमल्लिक के पूर्व विधायक संजीव कुमार साहू ने यहां एक लड़की से कथित बलात्कार मामले में हस्तक्षेप करने की खबरों को खारिज किया है और कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की कोशिश है. दुष्कर्म के आरोपी की पहचान जिले के किशोरनगर थाने के अंगापड़ा निवासी लोचन प्रधान के रूप में बतायी गयी है. खबरों के अनुसार, यह आरोपी पूर्व विधायक के घर में साल 2003 से रसोइए के रूप में काम करता था और बीते जुलाई में उसने काम छोड़ा. इस घटना बाद खबर फैली कि पूर्व विधायक के दबाव में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व विधायक ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और कहा कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने मेरी छवि खराब करने के लिए झूठी खबर को कवर किया है. मैं उन मीडिया घरानों की ऐसी हरकत की निंदा करता हूं. मैं यह भी चाहता हूं कि लड़की को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि मैं न तो पुलिस पर दबाव बना रहा हूं और न ही जिला प्रशासन पर. मैं जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा हूं. मैंने एसपी और नॉर्थ सेंट्रल आईजी नरसिंह भोल से बात की और उनसे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक इस घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
Home / Odisha / आठमल्लिक के पूर्व विधायक ने बलात्कार मामले में हस्तक्षेप करने की खबरों को खारिज किया
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …