अमित कुमार मोदी
अनुगूल. आठमल्लिक के पूर्व विधायक संजीव कुमार साहू ने यहां एक लड़की से कथित बलात्कार मामले में हस्तक्षेप करने की खबरों को खारिज किया है और कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की कोशिश है. दुष्कर्म के आरोपी की पहचान जिले के किशोरनगर थाने के अंगापड़ा निवासी लोचन प्रधान के रूप में बतायी गयी है. खबरों के अनुसार, यह आरोपी पूर्व विधायक के घर में साल 2003 से रसोइए के रूप में काम करता था और बीते जुलाई में उसने काम छोड़ा. इस घटना बाद खबर फैली कि पूर्व विधायक के दबाव में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व विधायक ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और कहा कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने मेरी छवि खराब करने के लिए झूठी खबर को कवर किया है. मैं उन मीडिया घरानों की ऐसी हरकत की निंदा करता हूं. मैं यह भी चाहता हूं कि लड़की को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि मैं न तो पुलिस पर दबाव बना रहा हूं और न ही जिला प्रशासन पर. मैं जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा हूं. मैंने एसपी और नॉर्थ सेंट्रल आईजी नरसिंह भोल से बात की और उनसे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक इस घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
