सुधाकर कुमार शाही, कटक जिले के खाननगर स्थित दुर्गा मंडप के पास से पुलिस को भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार, खाननगर दुर्गा मंडप के पास युधिष्ठिर नायक के घर में अवैध पटाखों का कारोबार चला रहा था. वहां पटाखों के निर्माण से लेकर विभिन्न स्थानों पर पटाखों की सप्लाई की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे, बम आदि सहित युधिष्ठिर नायक को गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस वर्ष दीपावली में पटाखे का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है. वहीं कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने प्रदूषण के कारण कोरोना में इजाफे को ध्यान में रखते हुए कटकवासियों से अपील की है कि इस साल दीपावली में किसी भी तरह का पटाखे एवं बम का प्रयोग ना करें.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …