
सुधाकर कुमार शाही, कटक
जानी-मानी अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शनी ने लोगों से आग्रह किया है कि अनुपयोगी वस्त्र वह मुझे दें तथा मैं अपनी संस्था सम्मानित एवं लायंस क्लब ऑफ कटक प्राइड के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के बीच जैसे अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को ठंड से बचने के लिए उपयोग कर सकें. उन्होंने बताया कि कटक में दो जगहों पर लोग अपना अनुपयोगी वस्त्र जमा कर सकते हैं, जिसमें बिग बाजार और पैंटालून शामिल हैं. यहां पर एक एक काउंटर खोला गया है. जहां लोग अपनी स्वेच्छा से 12:00 बजे दिन से रात को 9:00 बजे तक अनुपयोगी वस्त्र जमा कर सकते हैं. लायंस क्लब कटक प्राइड के पूर्व तन अध्यक्ष लायन सुनील मुरारका ने खास बातचीत में बताया कि 7 नवंबर एवं 8 नवंबर को हम लोग अनुपयोगी वस्त्र इकट्ठा करने का समय रखा है. तत्पश्चात इसे अलग अलग कर लोगों की उपयोगिता के हिसाब से वस्त्रों का चयन कर लोगों के बीच बांटा जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 500 से अधिक लोगों को इससे मदद मिलेगी. लायन सुनील मुरारका ने कहा कि हम लोगों ने लोगों से अपील की है कि लोग जो वस्त्र दान देंगे वह कृपया वस्त्रों को सफाई पर भी ध्यान देंगे. चिकित्सकों के समुदाय ने इससे अपनी अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही है. कटक के कुछ डॉक्टरों ने वस्त्रों को देने के साथ-साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करने की भी बात कही है. खास तौर पर एक्सपेरिमेंटल सर्जरी के प्रोफेसर डॉक्टर अरुण मोहंती ने कहा कि मुझे ऐसे काम करने में काफी खुशी मिलती है और इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता हूं. कटकवासी भी जाने-माने अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध कलाकार वर्षा प्रियदर्शनी के इस प्रयास को काफी सराहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
