भुवनेश्वर. एक टेलीविजन चैनल में कार्य करने वाले युवा पत्रकार प्रवीर प्रधान की कोरोना से मौत हो गई है. वह कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थे तथा कल से वैंटिलेटर पर थे. आज अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इससे पहले उनके पिता की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. उनके निधन से भुवनेश्वर में पत्रकारों के बीच शोक का माहौल है. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने उनके निधन की समाचार मिलने के बाद दिवंगत पत्रकार के बहन से टेलीफोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की. युवा पत्रकार प्रवीर प्रधान के निधन पर विपक्ष के नेता प्रदीप नायक तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इन दोनों ने कहा कि प्रधान एक परिश्रमी तथा कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे. उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया लोगों की समस्याओं को उजागर करने में उनकी काफी भूमिका रही. उनका निधन पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है. इन दोनों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी आत्मा की सद्गति की कामना की है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …