अनुगूल. जिले के मुसापापुली गांव में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, दूसरा अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जानकारी के अनुसार, इन बदमाशों ने अचानक रंतलेई गांव के दुश्मंत सेनापति और दुशासन सेनापति पर भुजाली से हमला किया और फायरिंग की. ये दोनों मुसापापुली गांव चौक पर खड़े थे. दुश्मंत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दुशासन को हमले में गंभीर चोट लगी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि घटना के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/09/MURDER-LOGO-660x330.jpg)